मीरगंज। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं से लाभांवित करने का सिलसिला जारी है।
रविवार को विकसित संकल्प यात्रा विकास खंड फतेहगंज के गांव माधौपुर माफी और रूकमपुर पहुंची। जिसमें लोगों को यात्रा का उद्देश्य व केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई।सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उनका लाभ लेने की अपील की गई।चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की।उन्हे मुख्य अतिथि ने उपहार दिया।
यात्रा के दौरान आयुष्मान कार्ड, उज्जवला, किसान सम्मान निधि आदि के आवेदन भरवाए गए।
इस दौरान सतीश चंद्र शर्मा एडिओ (प.), सचिव छत्रपाल गंगवार,पुष्पेंद्र कुमार गंगवार, अतुल सक्सेना, प्रधान जाहिद हुसैन, कमरुद्दीन, सत्यवीर गंगवार, आदेश सक्सेना,अजय सक्सेना, आबिद, रबी, सहित तमाम ग्रामवासी वा अन्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।