सांसद संतोष गंगवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को दी मकान की चाबी

सीबीगंज (बरेली)। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को क्षेत्र के चन्दपुर जोगियान गांव पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की खोज करना, और जो व्यक्ति अभी तक इन योजनाओं से वंचित रह गए हैं, उन्हे इस यात्रा के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना है।

चन्दपुर जोगियान में इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में बरेली से सांसद संतोष कुमार गंगवार और मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय, व उच्च प्राथमिक विद्यालय चन्दपुर जोगियान तथा प्राइवेट विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सांसद संतोष कुमार गंगवार और विधायक डीसी वर्मा द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश ब्लॉक प्रमुख पति अरविंद चौहान, शाखा प्रबंधक बड़ौदा ग्रामीण बैंक सीबीगंज सीमा सिंह ,अजय कुमार ,ग्राम प्रधान पति इरशाद जरीवाला ,ग्राम प्रधान गौ तारा महाराज सिंह उर्फ पंकज गंगवार,भाजपा नेता अनिल गंगवार, पूर्व प्रधान महेश बन गोस्वामी ,हरपाल गिरी गोस्वामी ,राजेश गिरी , सत्येंद्र पुरी ,पूर्व प्रधान असगर हुसैन मौजूद रहे।

सांसद संतोष कुमार गंगवार तथा विधायक डॉ डीसी वर्मा द्वारा समस्त योजनाओं की जानकारी देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रो को आवासों का चाबी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *