बकेवर महोत्सव का शुभारंभ 6 नवम्बर को

DR. MAUSAM ALI

श्री मती सत्या देवी बिट्टा कुंवर संस्थान के तत्वावधान में आयोजित बकेवर महोत्सव,सती का मेले का शुभारंभ 6 दिसंबर को सदर विधायक सरिता भदौरिया के द्वारा किया जाएगा।
इसी दिन अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मेला प्रांगण में किया जाएगा जिसमें भिंड ,मुरैना औरैया,झांसी,फर्रुखाबाद, बुलन्द शहर,हाथरस,कानपुर,फिरोजाबाद, इटावा से कई टीम भाग लेगी विजेता और उप विजेता कबड्डी टीमों को कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।
इसी श्रंखला में अंतरराष्ट्रीय विशाल दंगल का आयोजन दिनांक 8 नवंबर,एवं 9 नवम्बर को किया जाएगा । जिसमें हरियाणा,पंजाब,दिल्ली,उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ,मथुरा लखनऊ,मध्य प्रदेश के भिंड मुरैना, ग्वालियर भोपाल इंदौर विहार समस्तीपुर,पटना, आदि राज्यों से नामी ग्रामी पहलवान अपने बाहुबल का प्रदर्शन करेंगे ,। आपको अवगत करते चले यह एतिहासिक मेला विगत 78वर्षों से लगता आ रहा है जिसमें अंतराष्ट्रीय दंगल का विशेष महत्व रहा है । इस मेले में हिंद केशरी चंदगीराम विश्वविजई दारा सिंह जैसे बड़े बड़े पहलवान अपनी कुश्ती का करिश्मा , दिखा चुके है ।यह एतिहासिक मेला और दंगल अपने आप में विशेष महत्ता लिए हुए है ।कहते है कि सती माता अपने भक्तों की मानो कामना पूरी करती है बड़ी संख्या ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आकर मेले का आनंद लेते है।यह निर्णय आज मेला कमेटी की बैठक में लिया गया
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक चौबे पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेवा,महामंत्री जगराम सिंह, उपाध्यक्ष डा राजेश सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चौहान, सोमेश अवस्थी ऑडिटर पुरुषोत्तम मिश्रा मंत्री अरुण त्रिपाठी, विवेक यादव चेयरमैन बकेवर,राहुल शुक्ला, जय करण सिंह,शिव करण सिंह, श्री मती विमलेश कुमारी, धर्मेश बाजपेई,शिवम् चौहान,अनुराग भदौरिया, मोनू तिवारी,रामपाल सिंह, शिवम् राजावत सौरभ शर्मा ,शिवांग त्रिपाठी, बंटू शुक्ला आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *