खिचड़ी भोज का बहाना लोकसभा की तैयारी को करना

केक काटकर कार्यकर्ताओं के बीच में मनाया कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपना जन्मदिन

आंवला/राजपुर कलां। मकर संक्रांति के पर्व पर जगह-जगह खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंवला में मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी सह भोज के साथ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित कैंप कार्यालय में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई दी, भजन मंडली ने भजन गया, जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए, सभी कार्यकर्ताओं ने दीर्घ आयु की कामना करते हुए खिचड़ी सहभोज का प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान सांसद संतोष गंगवार, धर्मेंद्र कश्यप, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, आंवला पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना, भाजपा महामंत्री रनवीर सिंह यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश मोहन त्यागी, वेद प्रकाश यादव, मित्रपाल यादव, मझगमा ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह व जिला महामंत्री रामनिवास मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।


इसके अलावा ग्राम राजपुर कला में शिव मंदिर पर खिचड़ी से भोज का कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश गुप्ता, रेखा गुप्ता, ग्राम प्रधान अतुल गुप्ता, राजेश पाराशरी, खिचड़ी सह भोज आयोजन किया।

इस अवसर पर आने जाने वाले राहगीरों ने भारी संख्या में खिचड़ी प्रसाद का आनंद लिया, साथ ही दूसरे स्थान पर अभिषेक यादव ने अपने मेडिकल के सामने, बाजार में खिचड़ी भोज का कार्यक्रम का आयोजन किया, यहां सेवा भाव के साथ खिचड़ी भोज को आने जाने वाले राहगीरों ने बड़ी संख्या में प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।


ग्राम अनिरुद्धपुर में भी पंचमुखी हनुमान मंदिर पर खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम हुआ, जिसमें राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।

One thought on “खिचड़ी भोज का बहाना लोकसभा की तैयारी को करना

  1. Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!