सीबीगंज (बरेली)। इक्यावन दिन बाद लिखा गया बाइक चोरी का मुकदमा पीडित लगाता रहा थाने के चक्कर पर चक्कर लेकिन थाना पुलिस करती रही सुबह-शाम सुबह-शाम।
जानकारी के अनुसार खलीलपुर मोहल्ले के रहने वाले सत्यपाल साहू की बाइक 27 नवम्बर 2023 को सीबीगंज क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक बारात घर के सामने से चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट लिखवाने में सत्यपाल को इक्यावन दिन लग गए।
सत्यपाल बताते हैं जिस दिन से बाइक चोरी हुई है उस दिन से थाने के चक्कर पर चक्कर लगा रहा था लेकिन पुलिस के द्वारा सुबह आना, शाम को आना यही कह कर टाल दिया जाता रहा। अब जब इस बाइक चोरी को इक्यावन दिन हो गए हैं तब जाकर सीबीगंज थाने की पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि सीबीगंज थाने का ये कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी इस थाने की पुलिस ने पिछले साल एक बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने में 53 दिन लगा दिए थे। उसमें भी पीड़िता ने रिपोर्ट लिखे जाने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। तब जाकर थाना पुलिस ने उसकी बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया था।
How long have you been blogging? Your blog design is amazing. You make it look so easy. Your website looks great overall, and the content is great as well.