फरीदपुर। सिविल न्यायालय बार एसोसिएशन फरीदपुर चुनाव में विजय पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह आज पुरानी तहसील के वार भवन में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट तथा बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे तथा तहसील के स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
सिविल न्यायालय बार एसोसिएशन फरीदपुर चुनाव वर्ष 2024 की चुनावी सभा में विजय हासिल करने के बाद लंबे समय से शपथ ग्रहण समारोह इंतजार कर रहा था, पदाधिकारी शपथ ग्रहण का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जिसका आज इतजार खत्म हुआ। पुरानी तहसील भवन में धूमधाम से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।
जिसमें जिले के मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट सौरव कुमार वर्मा और उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सदस्य शिरीष मल्होत्रा ने नवीन कार्यकारिणी को सपथ दिलायी जिसमे प्रवीन सिंह भदौरिया अध्यक्ष तथा वृजेश यादव ने महासचिव पद के साथ पूरी कार्यकारिणी ने सपथ ग्रहण की तथा शपथ ग्रहण समारोह में सभी अधिवक्तागण के साथ बार एसोसिएशन बरेली के अध्यक्ष मनोज हरित , सचिव बीपी ध्यानी ,उप जिलाअधिकारी फरीदपुर निधि डोडवाल ,तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह , नायब तहसीलदार अभिषेक तिवारी ,दिव्यांशी सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
I appreciate your website, however I think you might check the spelling of a few of your postings. Even though I find it quite difficult to tell the truth because so many of them have spelling errors, I will most certainly return.
Thanks I have just been looking for information about this subject for a long time and yours is the best Ive discovered till now However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply