फरुख्खाबाद के थाना अमृतपुर में कुछ लोगो द्वारा सिद्धि विनायक ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम से लोगो को चुना लगा रहे है , ये अपने को लखनऊ िस्थित ऑफिस से होने का दावा करते है और लोगो से उनके सामान की noc दिलाने के नाम पर १० से २५ हज़ार तक ले कर ऑनलाइन फ्रॉड करते है , और जब कोई इनके खिलाफ fir लिखता है तो सम्बंधित थाना इन पर कार्यवाही नहीं करते ,
जब क्रांति न्यूज़ की टीम ने इस पर जानकारी हासिल की तो थाने के एक कर्मचारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया की इस खेल में कई बड़े लोग शामिल है जिसमे यहाँ के कुछ नेता हमारे थाने के अधिकारी की देख रेख में ये धंधा होता जिसमे से सबका कमिसन होता और इन सब की बागडोर एक कोटेदार अमर सिंह के हाथ में है और वो अपने लड़के शिव मोहन सहित ४अन्य लड़के ( जिनका नाम – धीरेन्द्र पुत्र जबर सिंह , वीरेंदर पुत्र जबर सिंह , भानु पुत्र जबर सिंह , ज्ञानू पुत्र अवधेश ) इसको अंजाम देते है |
ये लोग उनको ही शिकार बनाते है जो छोटे व्यापारी है और जिनके पास gst नहीं है इनलोगो को मॉल फास जाने का झांसा दे कर उसे छुड़ाने के नाम पर हज़ारो रुपया लेते है जबकि ऐसा कही कुछ नहीं होता और इसकी जानकारी लखनऊ से इनको मिलती है |
और यदि किसी का वाकई में मॉल फास जाता है तब उसकी जानकारी उसको होती है की उसके साथ फ्रॉड हुआ है और जब वो इसकी शिकायत करता है तो थाना और नेता मिल कर उल्टा उसे डरा धमका कर चुप करा देता है