शिवसेना अखंड भारत की तरफ से 1984 में शहीद हुए जवानों और हिन्दूओं की आत्मा की शांति के लिए हवन करवा कर दी श्रद्धांजलि : कपिल वर्मा/ चंद्र प्रकाश चांद

जालंधर 06 जून : आज शिवसेना अखंड भारत की टीम ने न्यू राजा कॉलोनी में शिव शक्ति मंदिर में पंडित रमेश जी से 1984 में शहीद हुए निर्दोष पुलिस अफसर, सी.आर.पी.एफ जवान और हिन्दुओ और आतंकवाद का सफाया करने वाले महानायक श्रीमती इंदिरा गाँधी, जनरल वैद्य, केपीएस गिल को श्रद्धांजलि दी गई। ।इस प्रोग्राम की अध्यक्षता राष्ट्रीय चेयरमैन श्री कपिल वर्मा ने की और उन्होंने कहा कि उन शहीदों की वजह से आज पंजाब का माहौल शांतिमय है और हिंदू सिख भाईचारा कायम है।शिवसेना अखण्ड भारत हर साल 6जून को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती आई है और करती रहेगी। शिवसेना अखंड भारत हमेशा हिंदुओ को जागरूक करती आई है और हमेशा हिंदुओ के हक के लिए प्रथम तौर पर आगे रहेगी। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश चांद ने कहा कि जो फरीदकोट में हरप्रीत सिंह खालसा और खडूर साहिब में अमृतपाल सिंह को वहां की जनता ने जिताया है वह बहुत शर्मनाक बात है। जो पहले ही भारत और हिंदुओ के दुश्मन है। राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा ने अमृतपाल और हरप्रीत सिंह खालसा से अपील की है की हिंदू सिख नो मांस का रिश्ता है इसमें दरार न पैदा करे। इस हवन यज्ञ में चंदर प्रकाश चांद,दीपक रिची,परदीप सोना संसारपुर,दलजीत दुल्ली,मंजीत ठाकुर,चंदर प्रकाश, लक्की,नितिन शर्मा,सुशांत शर्मा,तरुण मेहरा,नरेश भगत,शिवम,कमल आदि शिवसैनिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *