शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश भसीन राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन के दिशा निर्देश के अनुसार गाँव कंधाला जटा होशिरपुर भाजपा उम्मीदवार सुनिता सोमप्रक्श को समर्थन देने और उनके हक़ मे वोट डलवाने के लिए एक विशेष प्रोग्राम करवाया गया जिसमे भाजपा उम्मीदवार सुनिता सोम प्रकाश विशेष तोर पर उपस्थित हुई उनके पहुँचने पर शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय प्रभारी पंडित संजीव द्वारा उनका सवागत किया गया भाजपा उमीदवार सुनीता सोम प्रकाश ने कहा की मेरे को एक एक डाली जानी वाली वोट सीधा भाजपा नरेंदर मोदी जी के पक्ष मे जायगी इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रभारी पंडित संजीव कुमार ने लोगो को भाजपा को पूर्ण समर्थन और वोट देने को कहा